अपडेटः मालीवाल ने आतिशी के चयन को दिल्ली के लिए दुखद बताया है। एक्स (X) पर किए गए पोस्ट में स्वाति ने लिखा है कि “आज दिल्ली के लिए दुखद दिन है। एक ऐसी महिला को सीएम बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी।
दिल्लीः दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का चुनाव हो चुका है। उन्हें विधायक दल का समर्थन भी मिल चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव तक आतिशी सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बनी रहेंगी।
स्वाति ने X पर पोस्ट में क्या कहा
राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आतिशी के चयन को दिल्ली के लिए दुखद बताया है। एक्स (X) पर एक पोस्ट करते हुए स्वाति ने लिखा कि “आज दिल्ली के लिए दुखद दिन है। एक ऐसी महिला को सीएम बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी।
उनके परिजनों ने इसके लिए राष्ट्रपति को दया याचिका लिखी थी। उनके अनुसार, अफजल निर्दोष था। वैसे तो आतिशी Dummy CM है, फिर भी ये देश की सुरक्षा का मामला है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।“
बोले केजरीवाल-जनता से सर्टिफेट लेकर बैठेंगे कुर्सी पर
गौरतलब है कि 15 सितंबर को जेल से जमानत पर रिहा होने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। आज शाम 4.30 बजे वो अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौपेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती, तब तक वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।