नई दिल्ली : T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का फाइनल मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
इसे लेकर दोनों टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है। शुक्रवार की शाम दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते नजर आए। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। चूंकि, भारत 17 साल के बाद फाइनल में पहुंचा है तो वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है।
हालांकि, इसी बीच मौसम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बारबाडोस में बादल छाए हुए हैं। weather.com के अनुसार, शनिवार को यहां बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है। वहीं, मैच के दौरान 66 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मैच पर बारिश खलल डाल सकती है। फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शनिवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
T20 World Cup 2024:: कैसा रहेगा मौसम
इस फाइनल मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। साउथ अफ्रीका के साथ-साथ भारत से भी लोग इस मैच को देखने पहुंचे हैं।
ऐसे में अगर बारिश हो गया तो फिर मजा किरकिरा हो सकता है। मैच को लेकर बारबाडोस मौसम विभाग ने एक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत और साउथ अफ्रीका का मैच तूफान से प्रभावित हो सकता है। 29 जून को बारबाडोस में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा यह देखने वाली बात होगी।
T20 World Cup 2024: बारिश नहीं रूकी तो क्या होगा
शनिवार को अगर बारिश नहीं रूकी तो क्या होगा। इसे लेकर दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं। तो आइए इसके बारे में हम आपको स्पष्ट कर दें। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर रिजर्व डे भी रखा गया है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अगर, बारिश की वजह से यह मैच 29 जून को नहीं खेला गया तो फिर 30 जून को खेला जाएगा। यानी दर्शकों का पूरा ख्याल रखा गया है।