Home » एनसीईआरटी के ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ई कंटेंट कंप्टीशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘तरुणी’ ने जीता बेस्ट प्रोग्राम वीडियो का पुरस्कार

एनसीईआरटी के ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ई कंटेंट कंप्टीशन में डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘तरुणी’ ने जीता बेस्ट प्रोग्राम वीडियो का पुरस्कार

by The Photon News Desk
Taruni Documentary
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Taruni Documentary : शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शैक्षिणक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा 15-16 मार्च को मेघालय की राजधानी शिलांग में ऑल इंडिया चिल्ड्रेन एजुकेशनल ई कंटेंट कंप्टीशन ( AICEeCC) 2023-24 का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में जमशेदपुर (झारखंड) के पैडमेन के नाम से लोकपिय सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘तरुणी’ को स्वतंत्र ई कंटेंट क्रिएटर कैटेगरी में बेस्ट प्रोग्राम के बेस्ट वीडियो फिल्म अवॉर्ड घोषित किया गया। फिल्म का निर्माण जीआर8 फिल्मस के बैनर तले निर्माता कुमार विवेक व निर्देशक हेमंत मुखी द्वारा किया गया है।
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मेघालय सरकार के शिक्षा मंत्री रकम ए संगमा थे, वहीं एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रो अमरेंद्र बेहरा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित थे।

Taruni Documentary

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘तरुणी’ में झारखंड के सुदूर इलाकों में माहवारी स्वच्छता, किशोरी व महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण समेत कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर तमाम चुनौतियों से जूझते हुए जमीनी बदलाव लाने की लगातार कोशिश कर रहे निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार की कहानी को विस्तार से दिखाया गया है।

तरुण लगभग 13 वर्ष से झारखंड के सुदूर इलाकों में बच्चों के मुद्दों पर कार्य कर रहे है। वह अपने अभियानों के माध्यम से अभी तक लगभग 1 लाख बच्चों तक पहुंचे है, वही वह अपने जीवनकाल में 5 लाख बच्चों को जागरूक करने का लक्ष्य रखते है। तरुण के कार्यों को दो बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान मिला है, वहीं पिछले वर्ष दूरदर्शन पर भी उनके कार्यों पर आधारित प्रदर्शित की गई थी।

तरूणी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म “मेरा टीवी” लिंक https://www.meratv.in/play.php?furl=taruni पर निशुल्क देखा  जा सकता है।इसके अलावा प्रतियोगिता में झारखंड के निर्देशक हेमंत मुखी व कुमार विवेक द्वारा ही निर्मित लघु फिल्म ‘अलार्म’ को भी वीडियो एनिमेशन कैटेगरी में बेस्ट निर्देशन व बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिला है।

READ ALSO : संगम की काव्य गोष्ठी में बही फाग की मदमस्त बयार

Related Articles