नई दिल्ली : टाटा समूह की वित्तीय सेवा इकाई टाटा कैपिटल ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम यानी जनवरी-मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,000 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 765 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 50 प्रतिशत बढ़कर 7,478 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,998 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टाटा कैपिटल का शुद्ध लाभ 3,655 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 3,327 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी भी बढ़कर 28,313 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2023-24 में 18,175 करोड़ रुपये थी।
गौरतलब है कि टाटा कैपिटल जल्द ही शेयर बाजार में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने गोपनीय रूप से सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। सूत्रों के अनुसार, इस आईपीओ का आकार दो अरब डॉलर तक हो सकता है और इससे कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11 अरब डॉलर बैठेगा। आईपीओ में इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और कुछ शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (OFS) शामिल होगी।
वी-गार्ड इंडस्ट्रीज का मुनाफा 19.6 प्रतिशत बढ़कर 91 करोड़ रुपये पर पहुंचा
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिकल उत्पाद बनाने वाली कंपनी वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 19.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 91.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.17 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय 14.54 प्रतिशत बढ़कर 1,538.08 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कुल खर्च 14.22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,424.36 करोड़ रुपये रहा। कुल आय (अन्य आय समेत) 14.46 प्रतिशत बढ़कर 1,542.58 करोड़ रुपये रही।
पूरे वित्त वर्ष के दौरान वी-गार्ड का शुद्ध लाभ 21.8 प्रतिशत बढ़कर 313.72 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 257.58 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल एकीकृत आमदनी 14.47 प्रतिशत बढ़कर 5,598.71 करोड़ रुपये रही। कंपनी के प्रबंध निदेशक मिथुन के. चिट्टिलापिल्ली ने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी ने राजस्व और लाभ दोनों के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन किया है।