Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी समिति की अहम बैठक बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया।
बैठक में दो प्रमुख मुद्दों 28 जुलाई को होने वाले रूद्राभिषेक कार्यक्रम और बोनस को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर और रूद्राभिषेक कार्यक्रम को शहरवासियों से सराहना मिली थी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस बार भी सहयोग की अपेक्षा जताई, ताकि यह आयोजन और भव्य व सफल हो। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी बोनस समझौते को समय पर पूरा करने के लिए यूनियन प्रबंधन को जल्द ही मांग पत्र सौंपेगी। बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान यूनियन के सभी पदाधिकारी, कमेटी सदस्य, और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
सेवा में तत्पर सेवादारों का सम्मान
हाल ही में यूनियन जत्था द्वारा की गई बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्यों में योगदान देने वाले सेवादारों को यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री के हाथों अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।