Home » Tata Steel FICCI Gold : टाटा स्टील की मैंगनीज माइंस को एफआईसीसीआई अवार्ड में मिला गोल्ड

Tata Steel FICCI Gold : टाटा स्टील की मैंगनीज माइंस को एफआईसीसीआई अवार्ड में मिला गोल्ड

by Anand Mishra
Tata Steel FICCI Gold
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : टाटा स्टील (Tata Steel) की फेरो अलॉय एवं मिनरल्स डिवीजन के अंतर्गत आने वाले मैंगनीज ग्रुप ऑफ माइंस ने सुरक्षा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 11वें एफआईसीसीआई अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन सेफ्टी सिस्टम्स (FICCI Awards for Excellence in Safety Systems) में गोल्ड अवार्ड हासिल किया है। यह जानकारी शुक्रवार को टाटा स्टील की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। बताया गया है कि ओडिशा के क्योंझर जिले के जोगा क्षेत्र में संचालित इन खदानों को सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार उन्नत मानकों पर काम करने के लिए सम्मानित किया गया है।

इनकी उपस्थिति में मिला अवार्ड

सम्मान समारोह में टाटा स्टील की ओर से शंभुनाथ झा, चीफ, माइंस और संतोष कुमार राउत, सीनियर एरिया मैनेजर, सेफ्टी, माइंस ने अवार्ड प्राप्त किया। ये अवार्ड उन्हें संदीप सदानंद कुम्भार, तकनीकी सलाहकार (बॉयलर) एवं सचिव, केंद्रीय बॉयलर बोर्ड, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, भारत सरकार ने प्रदान किया। इस दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव आलोक मिश्रा भी उपस्थित थे।

सुरक्षा को बनाया जीवन शैली का हिस्सा

लंबे समय से संचालनरत एमजीएम ने टाटा स्टील की सतत एवं जिम्मेदार खनन की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए सुरक्षा को हर कर्मचारी और हितधारक की जीवन शैली का हिस्सा बनाया है। इस समूह में जोड़ा वेस्ट, खोंडबोंड, बामेबाड़ी और तिरिंगपहाड़ मैंगनीज़ खान शामिल हैं। ये पूरी तरह यंत्रीकृत ओपनकास्ट खनन परिचालन के माध्यम से टाटा स्टील के फेरो-एलॉय संयंत्रों सहित अन्य ग्राहकों को मैंगनीज अयस्क की आपूर्ति करती हैं।

Related Articles

Leave a Comment