Jamshedpur : सोनारी में टाटा स्टील एयरपोर्ट का विस्तार करने जा रही है। एयरपोर्ट के उत्तर और दक्षिण की छोर की सड़कें इस एयरपोर्ट में समा जाएंगी। इसके उत्तर में मौजूद मैदान भी इसी एयरपोर्ट में चला जाएगा। टाटा स्टील की एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। अब इस विरोध का राजनीतिकरण भी हो गया है। विधायक सरयू राय सोमवार को बस्तीवासियों के प्रदर्शन में पहुंचे। सरयू राय का कहना है कि अगर टाटा स्टील अपनी इस योजना को धरातल पर उतार देगा तो आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। सोनारी के लोग सर्किट हाउस एरिया से कट जाएंगे। इसीलिए लोगों में आक्रोश है।
सरयू राय ने बताया कि वह जल्द ही टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से मिलेंगे और उनकी योजना के बारे में समझेंगे। इसके बाद ही इस मसले पर आगे कदम उठाया जाएगा।गौरतलब है कि पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रदीप बलमुचू भी इस मामले में विरोध जता चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर एक मीटिंग की थी और एलान किया था कि टाटा स्टील की इस योजना का वह पुरजोर विरोध करेंगे।
सोनारी बस्ती के लोग सोमवार को साकची पहुंचे और टाटा स्टील के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तार और सड़क चौड़ीकरण परियोजना की वजह से बच्चों के खेलने वाला मैदान और वर्षों पुराना धार्मिक स्थल प्रभावित हो सकता है। लोगों ने चेताया कि इससे क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान पर गंभीर असर पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासन और टाटा स्टील प्रबंधन से स्पष्ट मांग की कि विकास ऐसी दिशा में होना चाहिए, जिससे आम लोगों की भावनाएं आहत ना हों और मौजूदा सार्वजनिक स्थलों को नुकसान न पहुंचे। कई प्रदर्शनकारियों ने सुझाव दिया कि एयरपोर्ट विस्तार की वैकल्पिक दिशा चुनी जा सकती है, जहां टाटा स्टील के क्वार्टर और गोल्फ ग्राउंड मौजूद हैं। उनका कहना है कि यह रास्ता चुनने से सार्वजनिक स्थल सुरक्षित रहेंगे और विकास कार्य भी बाधित नहीं होगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। सोनारी निवासी अजित तिर्की ने कहा कि वे विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन बच्चों का मैदान और धार्मिक स्थल बचाना जरूरत है। लोगों ने यह भी साफ कर दिया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।

