Tatanagar Railway News : टाटानगर रेलवे प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी सूचना के अनुसार आगामी दिनों में कोचिंग ट्रेनों के परिचालन में व्यापक बदलाव किए गए हैं। इस दौरान टाटानगर रेलखंड से होकर गुजरने वाली कई मेमू यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त अथवा प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही कई ट्रेनों को निर्धारित समय से विलंब से चलाया जाएगा। इन परिवर्तनों का सीधा असर टाटानगर सहित आद्रा, आसनसोल, धनबाद और आसपास के रेलखंडों के यात्रियों पर पड़ेगा।
30 दिसंबर से 4 जनवरी तक कई मेमू ट्रेनें रद्द
रेलवे के अनुसार 30 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 के बीच आद्रा–आसनसोल, आद्रा–बड़बिल, आद्रा–वाया वर्धमान, आद्रा–आसनसोल तथा भुल्ला–चंद्रपुर रेलखंडों की कई मेमू यात्री ट्रेनें विभिन्न तिथियों में पूरी तरह रद्द रहेंगी। इससे दैनिक यात्रियों को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
टाटानगर से जुड़ी रेल सेवा में भी बदलाव
टाटानगर से सीधे जुड़ी सेवाओं में भी अहम बदलाव किए गए हैं। टाटा–आसनसोल–बड़बिल मेमू और आसनसोल–टाटानगर मेमू ट्रेनों को कुछ तिथियों में आद्रा स्टेशन पर ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ किया जाएगा। इसके कारण आद्रा से आसनसोल और आद्रा से टाटानगर के बीच रेल सेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार आसनसोल–पुरुलिया मेमू यात्री ट्रेन भी निर्धारित तिथियों में आद्रा तक ही सीमित रहेगी।
इसके अलावा जमशेदपुर–धनबाद–जमशेदपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 के बीच बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। वहीं बर्धमान–हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को गोमो स्टेशन तक सीमित रखा जाएगा, जिससे हटिया और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी प्रभावित होगी।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। 30 दिसंबर 2025 को हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हटिया स्टेशन से 120 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा। 4 जनवरी 2026 को बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर स्टेशन से 60 मिनट विलंब से चलेगी। इसी तरह 29 दिसंबर 2025 और 3 जनवरी 2026 को धनबाद–बोकारो मेमू ट्रेन 60 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। 4 जनवरी 2026 को खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 150 मिनट की देरी से चलेगी।
रेल प्रशासन की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। विशेष रूप से टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों को बदले हुए समय-सारिणी और रद्द ट्रेनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

