Home » Tatanagar Railway Station : GRP और RPF ने टाटानगर स्टेशन से 17 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Tatanagar Railway Station : GRP और RPF ने टाटानगर स्टेशन से 17 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

by Mujtaba Haider Rizvi
Tatanagar Railway Station
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर अवैध गांजा तस्करी का खुलासा हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल के उड़नदस्ता दल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 17 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व रेल पुलिस उपाधीक्षक ने किया। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी पलामू जिले के हरिहरगंज के रहने वाले उदय कुमार उर्फ मंटू है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह ओडिशा के संबलपुर मंडल के जरपाड़ा स्टेशन से गांजा लेकर टाटानगर आया था और यहां से बस से डाल्टनगंज होकर गांजा सप्लाई करने की योजना बना रहा था। टाटा नगर जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गतिविधियों की गुप्त सूचना पहले से थी। शुक्रवार देर रात जैसे ही वह ट्रेन से उतरने के बाद टिकट काउंटर की तरफ बढ़ा, संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके बैग से 17 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में है। पुलिस ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है, ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। अरुणा मिश्रा ने बताया कि स्टेशन पर बढ़ती तस्करी और गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी और सख्त की जा रही है।

Read Also- Jamshedpur News : सरकारी डाक्टर मृत्युंजय सिंह और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच विवाद पहुंचा अदालत, सीजेएम कोर्ट में केस, जानें क्या है मामला

Related Articles

Leave a Comment