Jamshedpur : टाटा नगर आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से गांजा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया है। लिखा-पढ़ी करने के बाद तीनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया गया है। आरपीफ के अधिकारियों ने बताया कि टाटानगर से एर्नाकुलम जाने वाली टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आरपीएफ का उड़न दस्ता गश्त कर रहा था। ट्रेन जब राजगांगपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंच रही थी, तभी आरपीएफ के जवान ट्रेन के कोच संख्या B2 में पहुंचे। यहां उन्हें तीन यात्री संदिग्ध लगे। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से साढ़े चार किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
गिरफ्तार व्यक्तियों में अनवर शेख, फैजल शेख और मिनारूल शेख हैं। तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया की इन लोगों ने ओडिशा के भुवनेश्वर से गांजा खरीदा था और यह टाटानगर पहुंचे थे। इसके बाद, टाटानगर से एर्नाकुलम जा रहे थे। आरपीएफ के जवान तीनों आरोपियों को लेकर राजगांगपुर में उतरे। आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजगांगपुर के एक्साइज विभाग को सौंप दिया। बरामद गांजे की कीमत दो लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर की जाती है गांजे की तस्करी
गौरतलब है कि आरपीएफ इन दिनों मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है। इसी के तहत, यह कार्रवाई करते हुए गांजे के तीन तस्कर पकड़े गए हैं। गौरतलब है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर गांजे की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। तस्कर ओडिशा से गांजा लाते हैं और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर यहां से विभिन्न इलाकों में जाते हैं। टाटानगर से ही गांजे की तस्करी बिहार भी की जाती है। जमशेदपुर में भी ओडिशा से ट्रेन के जरिए ही गांजा आता है।

