Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक बिहार के लखीसराय जिले का निवासी है। उसके सूटकेस से लगभग 20 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।आरपीएफ ने बताया कि मंगलवार की देर रात जांच के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।
उसका नाम मनोहर कुमार है। उसके सूटकेस में 25 से अधिक बोतलें रखी हुई हैं। पूछताछ में युवक ने कुबूल किया कि वह पहले भी कई बार टाटानगर स्टेशन से शराब लेकर बिहार ले कर गया है।बिहार में शराबबंदी है और इस समय वहां विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। पर्व का भी माहौल है।
इसीलिए, विदेशी शराब की मांग बढ़ी हुई है। इसी कारण से तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आरपीएफ ने जब्त शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि चुनाव और दुर्गा पूजा को देखते हुए स्टेशन परिसर में निगरानी और गश्ती अभियान और तेज कर दिए गए हैं। ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।