Jamshedpur Hindi News जमशेदपुर : टाटानगर सहित आसपास के रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अगले कुछ दिनों में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट, री-शेड्यूल और डायवर्ट करने की घोषणा की है। यात्रियों को स्टेशन आने से पहले गाड़ियों की स्थिति जांच लेने की सलाह दी गई है।
ये ट्रेन की गई है रद्द
टाटानगर से जुड़ी 68077/68078 (आद्रा–वाया–आद्रा) मेमू पैसेंजर 26 और 28 सितम्बर को नहीं चलेगी। इसके अलावा 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर 28 सितम्बर को रद्द रहेगी।
वहीं, ट्रेन 12834 (अहमदाबाद–हावड़ा) जो 23 सितम्बर को रात 00:25 बजे प्रस्थान करने वाली थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 22829 (भुज–शालीमार) जो 23 सितम्बर को 15:15 बजे प्रस्थान करने वाली थी, वह भी रद्द रहेगी।
Tata Nagar Railway Station : शॉर्ट-टर्मिनेशन और शॉर्ट-ओरिजिनेशन
टाटानगर से आसनसोल जाने वाली 68056/68060 मेमू पैसेंजर 23 और 27 सितम्बर को केवल आद्रा तक चलेगी। आद्रा से आसनसोल के बीच सेवा रद्द रहेगी। इसी प्रकार 13503/13504 (बर्दवान–हटिया–बर्दवान) मेमू एक्सप्रेस 23, 25, 26 और 28 सितम्बर को गोमो तक ही चलेगी। गोमो से हटिया के बीच सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
18019/18020 (जगन्नाथपुर–धनबाद) एक्सप्रेस सोमवार से 26 सितम्बर और 28 सितम्बर को बोकरो स्टील सिटी से ही चलेगी, धनबाद तक सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा 63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया) मेमू सोमवार और 25 सितम्बर को केवल आद्रा तक ही चलेगी।
री-शेड्यूल की गई ट्रेनें
18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस 28 सितम्बर को बक्सर से 90 मिनट देरी से खुलेगी। 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस 23 और 24 सितम्बर को हटिया से 2 घंटे देरी से खुलेगी। वहीं 18035 (खड़गपुर–खड़गपुर) एक्सप्रेस सोमवार और 25 सितम्बर को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी टाटा-हटिया
18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस 27 सितम्बर को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कंसियारा–मुरी की जगह चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुरी होकर चलेगी। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि यह बदलाव अस्थायी हैं और यात्रियों की सुरक्षा तथा बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की नवीनतम स्थिति जांच लें।