Home » ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, लैपटॉप, टैब और तीन मोबाइल बरामद

ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, लैपटॉप, टैब और तीन मोबाइल बरामद

टाटानगर में ट्रेनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप, टैब और तीन मोबाइल बरामद। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों का सामान चुराने में माहिर थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का एक लैपटॉप, एक टैब और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल फिरोज (51 वर्ष) और कपिल चंद्रा (40 वर्ष) के रूप में हुई है। अब्दुल फिरोज राउरकेला का निवासी है, जबकि कपिल चंद्रा जमशेदपुर के कदमा शास्त्री नगर क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों आरोपी पहले भी रेलवे में चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

टाटानगर रेल थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जीआरपी प्रभारी रामप्यारे राम ने बताया कि दोनों चोर लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे और उनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों स्टेशन पर सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी ने यह भी बताया कि पूछताछ में दोनों ने कई ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुराने की बात कबूल की है। बरामद सामानों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें असली मालिकों को लौटाया जा सके। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

यह गिरफ्तारी रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

Related Articles