Home » Jamshedpur News : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट में बदलाव और देरी की घोषणा

Jamshedpur News : टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट में बदलाव और देरी की घोषणा

jharkhand News : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी IRCTC की वेबसाइट या रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर प्राप्त कर लें।

by Rakesh Pandey
Tatanagar train cancelled
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे ने 23 जून से 29 जून तक टाटानगर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। इनमें कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, कुछ आंशिक रूप से रद्द होंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है या प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है, ताकि वे किसी प्रकार की असुविधा से बच सकें।

रविवार को रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल-आद्रा-आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 68046/68045, जो टाटानगर से होकर गुजरती है, 23, 24, 26 और 28 जून को पूरी तरह रद्द रहेगी। इसी प्रकार, टाटानगर से आसनसोल जाने वाली बीबीएम मेमू (68056/68060) 24 और 28 जून को आद्रा में ही समाप्त और प्रारंभ होगी, जिससे इन दिनों आद्रा से आगे की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

टाटानगर से हाटिया के बीच चलने वाली 18601 एक्सप्रेस ट्रेन 24 जून को अपने नियमित मार्ग (चांडिल–परसनाथ–कांसजोड़–मुरी) के स्थान पर परिवर्तित मार्ग (चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुरी) से चलाई जाएगी। यात्रियों को यह ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि इस रूट परिवर्तन से कई स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी।

🔢 ट्रेन संख्या🚆 ट्रेन नाम / रूट📅 प्रभावित तिथि📌 स्थिति
68046 / 68045आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू23, 24, 26, 28 जूनपूरी तरह रद्द
68056 / 68060टाटानगर–आसनसोल बीबीएम मेमू24, 28 जूनआद्रा तक सीमित (आद्रा से आगे सेवा नहीं)
18601टाटानगर–हाटिया एक्सप्रेस24 जूनमार्ग परिवर्तन: चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुरी (नए मार्ग में कुछ स्टेशनों पर ठहराव नहीं)
18035खड़गपुर–हाटिया एक्सप्रेस23, 26, 27 जून2 घंटे विलंब से प्रस्थान (खड़गपुर से)
18036हाटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस24, 25, 28, 29 जून2 घंटे विलंब से प्रस्थान (हाटिया से)
68079 / 68080बोंगांव–चांदपुरा मेमू23, 29 जूनमहलीखाना तक ही सेवा, चांदपुरा रद्द
18019 / 18020जंगलमहल–धनबाद मेमू23, 25 जूनपूरी तरह रद्द

इसके अलावा, खड़गपुर से हाटिया के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18035, जो टाटानगर होकर जाती है, 23, 26 और 27 जून को खड़गपुर से दो घंटे विलंब से रवाना होगी। वहीं, हाटिया से खड़गपुर जाने वाली 18036 ट्रेन 24, 25, 28 और 29 जून को हाटिया से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

रेलवे ने बोंगांव–चांदपुरा–बोंगांव मेमू (68079/68080) को भी आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की है, जो 23 और 29 जून को महलीखाना तक ही चलेगी। महलीखाना से चांदपुरा और वापसी की सेवा उन तिथियों को रद्द रहेगी। जंगलमहल–धनबाद–जंगलमहल मेमू (18019/18020) भी 23 और 25 जून को रद्द रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी IRCTC की वेबसाइट या रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर प्राप्त कर लें, जिससे यात्रा में किसी प्रकार की बाधा या असुविधा न हो।

Read Also- Patna News : ये तो लोचा हो गया..! चेन्नई और बेंगलुरु से यात्री पहुंच गए पटना एयरपोर्ट, नहीं आया सामान

Related Articles