RANCHI: राज्य में टीबी से पीड़ित मरीजों को एक बार फिर से पोषण सप्लीमेंट की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से अटकी इस राशि को लेकर मरीजों में नाराजगी थी, क्योंकि करीब 2400 से अधिक टीबी मरीजों को पिछले 8 महीनों से सप्लीमेंट का पैसा नहीं मिला था। इस गंभीर मुद्दे को द फोटोन न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि टीबी को 2025 में पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया था। अब इसे बढ़ाकर 2035 कर दिया गया है।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान पोषण के लिए प्रति माह 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। यह राशि मरीजों को तब तक मिलती है, जब तक उनका इलाज पूरा नहीं हो जाता। हालांकि तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से कई जिलों में यह भुगतान महीनों से रुका हुआ था, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब लंबित मामलों की समीक्षा पूरी कर ली गई है और जल्द ही सभी लाभुक मरीजों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। राहत की बात यह है कि जो मरीज इलाज पूरा कर चुके हैं, उन्हें भी एकमुश्त बकाया राशि दी जाएगी। समय पर सप्लीमेंट मिलने से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है और इलाज बीच में छोड़ने की संभावना कम होती है।

