Home » चौथी तिमाही में टीसीएस ने कमाया 12000 करोड़ का मुनाफा, कंपनी शेयरधारकों को देगी तोहफा

चौथी तिमाही में टीसीएस ने कमाया 12000 करोड़ का मुनाफा, कंपनी शेयरधारकों को देगी तोहफा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/TCS earned profit: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने शुक्रवार को इस वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि Q4-FY24 में उसका नेट प्रॉफिट 9.1 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,392 करोड़ रुपये था। FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया।

TCS earned profit: टीसीएस के रेवेन्यू में हुई बढ़ोत्तरी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक टीसीएस के रेवन्यू में भी इजाफा हुआ है और इस वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ऑपरेशन लाभ मार्जिन 1.50 प्रतिशत बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया।

TCS earned profit: 12 महीनों में 69 रुपये डिविडेंड घोषित कर चुकी है टीसीएस

पिछले 12 महीनों में कंपनी 69 रुपये प्रति शेयर इक्विटी डिविडेंड घोषित कर चुकी है। डिविडेंड के अलावा टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024 में 17,000 करोड़ रुपये का बायबैक भी किया था। अब कंपनी ने जिस 28 रुपये डिविडेंट की घोषणा की है, उसे 29वीं वार्षिक आम बैठक खत्म होने के चौथे दिन शेयरधारकों को डिस्पैच कर दिया जाएगा।

TCS earned profit: एक साल में 25 प्रतिशत रिटर्न दे रही है टीसीएस

टीसीएस शेयर आज यानी शुक्रवार को हल्‍की तेजी के साथ एनएसई पर 4003.80 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ है। टाटा ग्रुप के इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को करीब 26 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वही पिछले एक महीने में इस टीसीएस शेयर की कीमत 3.50 प्रतिशत गिरी है।

साल 2024 में अब तक इस शेयर में 5 प्रतिशत का उछाल आया है। इस स्‍टॉक का 52-वीक हाई 4254.75 रुपये है। 52-वीक लो 3070.25 रुपये है।

वहीं, कंपनी के उत्तरी अमेरिका कारोबार में 2.3% की गिरावट रही है। दूसरी तरफ कॉन्टिनेंटल यूरोप में 2% का नुकसान देखने को मिला। वहीं, यूनाइटेड किंगडम के कारोबार में 6.2% की वृद्धि देखी गई है, जबकि भारतीय कारोबार में वृद्धि का स्तर 37.9% पर पहुंच गया है। इसके अलावा मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में कारोबार 10.7% और लैटिन अमेरिका में कारोबार 9.8% की दर से बढ़ा है।

जहां तक एशिया-पैसिफिक इलाके में कारोबार में वृद्धि का सवाल है तो यह 5.2% रहा है। टीसीएस का शेयर 0.42% चढ़ कर 4001.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 

Read also:- वोडाफोन व आइडिया ला रहे एफपीओ, 18 अप्रैल को होगा ओपन

Related Articles