Home » ⁩Jamshedpur Teacher Posting after Ghatsila By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बाद होगी शिक्षकों की पदस्थापन, छात्र-शिक्षक अनुपात बनेगा आधार

⁩Jamshedpur Teacher Posting after Ghatsila By-Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बाद होगी शिक्षकों की पदस्थापन, छात्र-शिक्षक अनुपात बनेगा आधार

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के हाल ही में 402 नए शिक्षक मिले हैं। इनमें कला विषय को छोड़कर सभी शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जा चुके हैं। अब इन शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के बाद की जाएगी।

चिह्नित किए जा रहे विद्यालय

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) कार्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले उन स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है जहां सिर्फ एक शिक्षक पदस्थापित हैं। ऐसे विद्यालयों में नए शिक्षकों को प्राथमिकता से भेजा जाएगा। इसके बाद छात्र-शिक्षक अनुपात (Student-Teacher Ratio) के आधार पर पदस्थापन किया जाएगा।

महिला व दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता

शिक्षकों के पदस्थापन में महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को विद्यालय चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। डीसी कार्यालय ने जिला शिक्षा अधीक्षक से विद्यालयवार रिक्तियों की सूची और चयनित शिक्षकों के विवरण की मांग की है।

पदस्थापना की पूरी प्रक्रिया उपायुक्त (DC) की अध्यक्षता वाली जिला शिक्षा स्थापना समिति की देखरेख में होगी। समिति की स्वीकृति के बाद ही शिक्षक अपने निर्धारित विद्यालय में ज्वाइन कर सकेंगे।

दलाल सक्रिय, विभाग ने चेताया-झांसे में न आएं शिक्षक

पदस्थापना प्रक्रिया शुरू होते ही कुछ दलाल सक्रिय हो गए हैं जो नए शिक्षकों से शहर के पास स्कूल में पदस्थापन कराने के नाम पर संपर्क कर रहे हैं। इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि पदस्थापन पूरी तरह नियमों के अनुसार होगा, किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं।

विभाग ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो शिक्षक उसकी शिकायत विभागीय स्तर पर दर्ज करा सकते हैं।

आर्ट्स के 109 शिक्षकों की काउंसलिंग चुनाव के बाद

पूर्वी सिंहभूम जिले को आर्ट्स वर्ग (Arts Stream) में 109 शिक्षक मिले हैं। इनकी काउंसलिंग घाटशिला उपचुनाव के बाद कराई जाएगी।
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने कहा है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखें, क्योंकि काउंसलिंग के दौरान उनकी जांच की जाएगी।

विभाग का कहना है कि इस नियुक्ति के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी, हालांकि अब भी 800 से अधिक पद रिक्त हैं।

Related Articles

Leave a Comment