खेल डेस्क : क्रिकेट जगत में एक बार फिर भारत का डंका बज रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते ही इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली। इतना ही नहीं, भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-वन टीम पर है। भारतीय टीम ने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली वर्ल्ड की दूसरी टीम बन गई हैं।
टीम इंडिया के अब हो गए 116 अंक
टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दी। पहला वनडे मैच जीतते ही टीम इंडिया आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो गयी। टीम इंडिया के अब 116 अंक हो गए हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में भी भारत 264 अंकों के साथ टॉप पर है।
ऑस्ट्रेलिया को दी पांच विकेट से मात
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों फॉर्मेट्स के मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज ने शतकीय साझेदारी की।
ऐसे रचा इतिहास
टीम इंडिया ने एक ही समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में दुनिया की नंबर-1 टीम बनकर नया इतिहास रच दिया है। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही एक समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम नहीं बन पाई थी, लेकिन अब टीम इंडिया ने ये महा रिकॉर्ड बना दिया है।
बता दें कि भारत से पहले साल 2013 में सिर्फ एक ही टीम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम बन पाई थी और वह साउथ अफ्रीका की टीम थी। साल 2013 में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और टी20 में एक साथ एक ही समय पर दुनिया की नंबर-1 टीम बनने का गौरव हासिल किया था। साउथ अफ्रीका के बाद अब टीम इंडिया ने ये महारिकॉर्ड बना दिया है।
READ ALSO : वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर: नसीम शाह को लेकर मिली ये अपडेट्स
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट का दबदबा
नंबर 1 टेस्ट टीम – टीम इंडिया
नंबर 1 टी20 टीम – टीम इंडिया
नंबर 1 वनडे टीम – टीम इंडिया