Home » वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो का चौथा टी-20 खेलने मियामी पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती

वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो का चौथा टी-20 खेलने मियामी पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय टीम 12 अगस्त शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया दो पहले मियामी पहुंच गई है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी दिलचस्प अंदाज में एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं। टीम इंडिया के इस वीडियो पर क्रिकेट फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

बीसीसीआइ के ट्वीट में नजर आ रहे हैं भारतीय क्रिकेटर

दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। इसके बाद वे एयरपोर्ट पर उतरते हुए भी दिख रहे हैं। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल इस वीडियो में दिलचस्प अंदाज में नजर आए। गिल कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं तो आवेश खान, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह भी दिखे।

भारत के लिए होगा करो या मरो का मुकाबला

भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिलहाल पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत के लिए शनिवार को खेला जाने वाला मुकाबला भी करो या मरो वाला होगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाती है तो यह शृंखला में दो-दो से बराबर हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं हो सका तो वेस्टइंडीज अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी।

तिलक वर्मा टॉप पर, बनाए सबसे ज्यादा रन

गौरतलब है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस टी-20 सीरीज में पूरे फॉर्म में हैं। उन्होंने ही इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। तिलक वर्मा ने अब तक खेले 3 मैचों में कुल 139 रन बनाए हैं। वहीं निकोलस पूरन 3 मैचों में 128 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 105 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Related Articles