Home » Dumka teenager drowning death : दुमका में तालाब में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत, शव की तलाश जारी

Dumka teenager drowning death : दुमका में तालाब में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत, शव की तलाश जारी

घटनास्थल पर अंचल सीओ शादां नुसरत और दक्षिणजोल पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सोरेन भी पहुंचे। रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तालाब में गहराई अधिक है और लगभग आठ फीट पानी है।

by Anurag Ranjan
Dumka teenager drowning death
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के रानेश्वर प्रखंड स्थित सालतोला पंचायत के भोड़ाबाली गांव में शनिवार को एक नाबालिग युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। यह घटना दोपहर के समय हुई, जब युवक रसिक सोरेन (17) अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था। अचानक वह गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबने से हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रसिक के साथ लगभग 10 युवक रोज की तरह तालाब में नहाने पहुंचे थे। रसिक का भाई भी उस समय तालाब में मौजूद था। नहाते वक्त रसिक अचानक पानी में डूब गया। उसकी स्थिति देख अन्य दोस्तों ने घबराकर घर आकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की तलाश में जुट गए।

प्रशासन और पुलिस ने शुरू की शव की तलाश

घटनास्थल पर अंचल सीओ शादां नुसरत और दक्षिणजोल पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सोरेन भी पहुंचे। रानेश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तालाब में गहराई अधिक है और लगभग आठ फीट पानी है। स्थानीय लोगों की मदद से मछली पकड़ने वाले जाल का इस्तेमाल भी किया गया, लेकिन युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शव को ढूंढने के लिए लगभग आधा दर्जन पंप मशीनों का उपयोग कर तालाब का पानी सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की तलाश जारी थी।

Read Also: Jharkhand Ramgarh SP warning : रामगढ़ एसपी की अपराधियों को सख्त हिदायत, अपना रास्ता या झारखंड छोड़ें

Related Articles