Home » पोड़ैयाहाट के सिंघेश्वर नाथ मंदिर के शिवगंग तालाब में डूबने से किशोर की मौत

पोड़ैयाहाट के सिंघेश्वर नाथ मंदिर के शिवगंग तालाब में डूबने से किशोर की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पोड़ैयाहाट ,गोड्डा : पोड़ैयाहाट के सिंहेंश्वर नाथ मंदिर के शिवगंग तालाब में सोमवार को स्नान करने गए 15 वर्षीय किशोर राजकुमार पंडित की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक राजकुमार पंडित प्रखंड के सरबा गांव का रहने वाला था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक के पिता दिनेश पंडित सपरिवार भागलपुर के बरारी घाट से गंगा जल लेकर डाक बम के तौर पर सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा था। परिवार के अन्य सदस्य पूजा अर्चना में लीन थे।

वहीं दिनेश पंडित का 15 वर्षीय पुत्र राजकुमार पंडित शिवगंग में स्नान करने चला गया । इसी दरमियान वह गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबता देख वहां उपस्थित श्रद्धालुओं व समिति के लोगों ने उसे किसी तरह पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आनन फानन में राज कुमार को लेकर स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट लाए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

मौत की खबर से अस्पताल परिसर में काफी संख्या में मृतक के स्वजन जमा हो गए। पूरा वातावरण मातमी सन्नाटा में बदल गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि दिनेश पंडित का दो बेटों में मृतक राजकुमार पंडित सबसे बड़ा था। इधर सरबा गांव में भी जब यह खबर पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मंदिर परिसर में भी कुछ देर के लिए काफी अफरातफरी मच गई।

READ ALSO : डीवीसी कोल माइंस में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात

हाल के दिनों में जिले में डूबने से मौत की घटना में तेजी आई है। गत सप्ताह पोडैयाहाट के नवडीहा गांव में तालाब में डूबने से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं उसके दूसरे दिन ही हनवारा थाना क्षेत्र में सुंदर नदी में डूबने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।

Related Articles