RANCHI: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मरासिल्ली करकट्टा गांव स्थित बंद खदान में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेवरी टोली निवासी राजकुमार राय का 18 वर्षीय बेटा समीर कुमार अपने दो दोस्तों के साथ खदान के पास घूमने पहुंचा था। तीनों दोस्त पानी भरे गड्ढे में नहाने लगे। इस दौरान समीर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह लापता हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच तो गए, मगर कोई भी पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और युवक खोजने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि खदान की गहराई काफी अधिक है। मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों और एनडीआरएफ को दी गई है। एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से युवक की तलाश की जा रही है।