गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि उसकी हत्या पत्थर से कुचला कर की गई है। किशोर के सिर और चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसे बेरहमी से मारा गया था। शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
शव की स्थिति और घटनास्थल की जानकारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के मुताबिक घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को किशोर का शव एक गहरे गड्ढे में छिपा हुआ मिला। गड्ढा ट्रैक्टर के चलने से बना था, जो उसरी नदी के पास था। शव के पास कुछ पत्थर और एक जूता भी मिला, जिसे देखकर पुलिस को हत्या की दिशा में कई अहम सुराग मिले। मृतक किशोर का चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या पत्थर से की गई होगी।
किशोर की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, और वह काले रंग की फुल पैंट और गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहने हुए था। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, और पुलिस शव की पहचान करने के लिए प्रयासरत है।
हत्या की वजह और संभावनाएं
पुलिस का मानना है कि हत्या दो दिन पहले की गई थी, क्योंकि शव की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि काफी समय पहले उसे मारा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस इलाके में शव मिला है, वह जंगली क्षेत्र है और वहां बहुत कम लोग आते हैं, यही कारण हो सकता है कि इस घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और अब शव की पहचान की जा रही है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है और छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
Read Also- Bihar Nawada Police Success : नवादा में 42 अपराधी गिरफ्तार, 3.88 लाख रुपये बरामद


