Home » NIT जमशेदपुर कैंपस में भाला लगने से किशोर की हालत गंभीर

NIT जमशेदपुर कैंपस में भाला लगने से किशोर की हालत गंभीर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के खेल मैदान में एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें 14 वर्षीय शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवम, जो एलआईजी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार का पुत्र है, भाला फेंकने के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब शिवम फुटबॉल खेलते हुए गलती से भाला फेंकने के क्षेत्र में पहुंच गए थे।

हादसा: फुटबॉल खेलते हुए चला गया भाला फेंकने के क्षेत्र में

घटना के दौरान शिवम फुटबॉल का पीछा कर रहे थे और वह अनजाने में भाला फेंकने के अभ्यास क्षेत्र में पहुंच गए। इसी बीच एक खिलाड़ी ने भाला फेंका, जो सीधे शिवम की पीठ में जा लगा। यह हादसा इतनी गंभीरता से हुआ कि शिवम को तत्काल एनआईटी प्रबंधन ने टीएमएच (Tata Main Hospital) में भर्ती कराया।

अस्पताल में भर्ती: हालत स्थिर

टीएमएच अस्पताल में भर्ती होने के बाद शिवम की हालत गंभीर बनी रही, हालांकि अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है। डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना ने खेल मैदान पर सुरक्षा उपायों की अहमियत को उजागर किया है।

Read Also- Journalist Mukesh Chandrakar : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी Hyderabad से गिरफ्तार

Related Articles