Home » Tej Pratap Yadav : मां-पापा ही मेरी दुनिया हैं – निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट, छलका दिल का दर्द

Tej Pratap Yadav : मां-पापा ही मेरी दुनिया हैं – निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट, छलका दिल का दर्द

-तेज प्रताप यादव का भावनात्मक बयान सोशल मीडिया पर वायरल

by Rakesh Pandey
tej-pratap-yadav-emotional-post-after-being-expelled-from-party-and-family-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : राजनीति और परिवार से एक साथ दरकिनार किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव का दिल भर आया। आरजेडी (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को भगवान से भी ऊपर बताया। मेरी सारी दुनिया आप दोनों में समाई है, लिखते हुए तेज प्रताप ने उन ‘जयचंद जैसे लालची लोगों’ पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा, जिन्हें वे अपने राजनीतिक पतन का कारण मानते हैं।

मेरे मम्मी-पापा भगवान से बढ़कर हैं – तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश।

इस पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास सब कुछ है यदि उनके माता-पिता का विश्वास और प्यार उनके साथ है। उन्होंने यह भी जोड़ा, ‘पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी- पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा’।

‘जयचंद’ शब्द के इस्तेमाल से संकेत

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट में ‘जयचंद जैसे लालची लोग’ कहकर कुछ पार्टी नेताओं की ओर इशारा किया गया है, जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्होंने पार्टी में उनके खिलाफ साजिश की। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

लालू प्रसाद यादव ने की थी निष्कासन की घोषणा

इससे पहले, 24 मई को तेज प्रताप यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और पारिवारिक तौर पर भी उनसे दूरी बनाने की घोषणा की। लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था:

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है… ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।

लालू यादव ने आगे कहा कि अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

अनुष्का यादव प्रकरण बना कारण

इस पूरे विवाद की शुरुआत 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट के जरिए हुई। इस पोस्ट में लिखा गया था कि वह अनुष्का यादव नामक एक महिला के साथ पिछले 12 वर्षों से प्रेम संबंध में हैं। मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। यह पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया और इसे उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के प्रति अनुचित बताया गया। विवाद बढ़ने पर पोस्ट को हटा दिया गया।

‘मेरा सोशल मीडिया हैक हुआ’ – तेज प्रताप यादव का दावा

बाद में तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था और गलत तरीके से एडिट की गई तस्वीरें पोस्ट की गईं। उन्होंने कहा कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया जा रहा है… मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Read Also- Jharkhand NIA Action : प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश, दो नक्सलियों पर चार्जशीट दाखिल

Related Articles