पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की डबल इंजन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है और सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
बिहार में अनकंट्रोल क्राइम पर सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पटना जैसे राजधानी क्षेत्र में रोज गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारी वर्ग पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं की जा रही हैं, और इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने अभी तक एक भी क्राइम रिव्यू मीटिंग नहीं की है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराध की सच्ची स्थिति की जानकारी नहीं दी जा रही है। “उनके सामने सिर्फ लिखा-पढ़ी कर एक कागज रखा जाता है, जितना वो पढ़ते हैं, उतनी ही जानकारी दी जाती है।”
मुख्यमंत्री पर ‘अचेत अवस्था’ में रहने का आरोप
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार को अधिकारी भ्रमण पर ले जाते हैं, वो चले जाते हैं, कुछ सड़क या भवन का निरीक्षण कर लेते हैं और लौट आते हैं। इससे राज्य की असल स्थिति नहीं सुधरती।”
चिराग पासवान और नीतीश कुमार की मुलाकात पर प्रतिक्रिया
चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई हालिया मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन इनका एक ही एजेंडा रह गया है, लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार 2005 से पहले की स्थिति को लेकर सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा। “2005 में जो लोग पैदा हुए थे, आज वो 20 साल के हो चुके हैं। उनके भविष्य की चिंता कीजिए, पिछली सरकारों की बुराइयों को दोहराने से वर्तमान की असफलता नहीं छिपाई जा सकती।
Read Also- समोसा विवाद पड़ा महंगा-जान तक गंवानी पड़ी, हत्या की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश