Home » तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जानिए कारण

तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, जानिए कारण

by The Photon News Desk
Telangana CM Notice
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Telangana CM Notice: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं। इस दौरान एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे तक जवाब देने को कहा है।

Telangana CM Notice: क्या है मामला

तेलंगाना के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन ने छह अप्रैल को चुनाव आयोग को एक शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि के. चंद्रशेखर राव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से जवाब मांगा है।

आयोग ने यह भी कहा

चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि केसीआर को उनके भाषण के संबंध में पहले भी कई सलाह और निर्देश जारी किए गए थे। अब फिर से एक नया मामला सामने आया है। आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली है। चुनाव आयोग ने सख्त लहजे में कहा है कि निर्धारित समय के भीतर केसीआर की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अब तक इतनी शिकायतों पर लिया गया एक्शन

चुनाव आयोग के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। उसके आधार पर कार्रवाई भी हुई है। चुनाव आयोग के पास अब तक कुल शिकायतों में से 51 बीजेपी से मिली थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई है। कांग्रेस की ओर से 59 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई है। इसके अलावा अन्य पक्षों से 90 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गई है। शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

READ ALSO : अचानक गाजियाबाद में राहुल-अखिलेश ने की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोनों ने एनडीए गठबंधन पर बोला हमला

Related Articles