Home » टेल्को में छेड़खानी का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों पर बदमाशों का जानलेवा हमला, 9 घायल

टेल्को में छेड़खानी का विरोध करने पर परिवार के सदस्यों पर बदमाशों का जानलेवा हमला, 9 घायल

विरोध करने पर वह उग्र हो उठा और लोहे की रॉड व धारदार हथियार से नंदनी के भाई, मां और अन्य सदस्यों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

by Reeta Rai Sagar
telco eve teasing and attack
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र के चिड़िया पार्क के पास सोमवार को एक परिवार पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया, जब उन्होंने एक युवती से की जा रही छेड़खानी का विरोध किया। इस हमले में रोशन, रोहित समेत परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। इनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों के मुताबिक नंदनी नाम की युवती को आरोपी पिछले आठ महीनों से लगातार परेशान कर रहा था। परिजनों का कहना है कि वह आए दिन अश्लील टिप्पणियां करता था, रास्ता रोकता था और कई बार बदसलूकी की कोशिश भी की। शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से उसका हौसला और बढ़ गया।

सोमवार को आरोपी ने फिर युवती के साथ अशोभनीय हरकत का प्रयास किया। विरोध करने पर वह उग्र हो उठा और लोहे की रॉड व धारदार हथियार से नंदनी के भाई, मां और अन्य सदस्यों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में कई लोग लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इधर पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिला रही है।

Also Read: Jamshedpur News: योग गुरु अंशु को रांची में मिला ‘बेस्ट योग शिक्षक’ सम्मान, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी ने किया सम्मानित

Related Articles

Leave a Comment