Jamshedpur News : जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। रविवार की देर रात रोड नंबर 8, क्वार्टर नंबर K-2/34 में रहने वाले टाटा कमिंस कर्मचारी चैतन्य मुर्मू के बंद मकान का ग्रिल काटकर चोरी की गई। चोर कपड़े और जेवर समेत लाखों का सामान ले उड़े। घटना के समय चैतन्य मुर्मू ड्यूटी पर थे। सोमवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर का ग्रिल टूटा हुआ है और सभी आलमारियां खुली पड़ी हैं। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बेटी की शादी से पहले चोरी हो गए जेवर और कपड़े
चैतन्य मुर्मू ने बताया कि उनकी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। अलमारी में करीब 20 हजार रुपये के कपड़े और जेवर रखे थे, जिन्हें चोर ले गए।
1 से 1.30 बजे के बीच हुई वारदात
पड़ोस में पढ़ाई कर रही एक लड़की ने बताया कि रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच उसने अजीब सी आवाजें सुनी थीं। अगले दिन चोरी की घटना सामने आने पर अंदाजा हुआ कि वह चोरों की आवाज थी।
पहले भी हो चुकी है चोरी
करीब डेढ़ माह पहले इसी मोहल्ले में विनय कुमार झा की बाइक चोरी हुई थी। आरोपी पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने अब तक रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं की। चोरी की घटना से इलाके के लोग गुस्से में हैं। उनका कहना है कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय चेकिंग के नाम पर वसूली में लगी रहती है। इसी कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस नाकाम साबित हो रही है।