Jamshedpur : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समन्वयक पदाधिकारी द्वारा एक मामला समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई तथा एनओसी जारी करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर और भूमरो क्षेत्र में बीएसएनएल द्वारा रिपीटर मोबाइल टावर स्थापित करने का निर्देश दिया गया, जिससे इन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क को बेहतर किया जा सके।
4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बीएसएनएल द्वारा चल रहे मोबाइल टावर अधिष्ठापन कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई। अधिकारियों ने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए कि इन योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एवं समिति के समन्वयक श्री चंद्रजीत सिंह, मानगो के अंचल अधिकारी श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, अन्य प्रखंडों के सीओ, नगर निकाय के प्रतिनिधि, बीएसएनएल व अन्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की।