नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता को चुना है। आज (20 फरवरी 2025) दोपहर वह रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगी। आज का दिन पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी कर रही है। इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
6 अन्य मंत्री भी लेंगे शपथ
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को हराया था। पेशे से वकील रेखा गुप्ता ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग (उत्तर-पश्चिम) क्षेत्र से जीत दर्ज की, जहां उन्होंने 68,200 वोट प्राप्त किए। उन्होंने इस सीट से 29,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बेहद खुश और गौरवान्वित हूंः रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि जाहिर तौर पर बेहद खुश हूं, गौरवान्वित हूं। यह न केवल मेरे लिए बल्कि देश की हर बेटी के लिए खुशी का पल है। देश की सभी बेटियां जो साधारण परिवार से हैं, उन्हें भी महसूस होगा कि सपना देखें, तो जरूर पूरा होगा। जैसे मुझे मौका मिला है, वैसे उन्हें भी मौका मिलेगा।
मंच पर लिखा- विकसित दिल्ली शपथ समारोह
रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के मंत्री भी आज अपने पद की शपथ लेंगे। इसे लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां बीते कई दिनों से जोरों-शोरों से चल रही हैं। जिस मंच पर रेखा गुप्ता शपथ लेंगी, उस मंच पर एक बड़ा पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है- विकसित दिल्ली शपथ समारोह। इस पोस्टर पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, तो दूसरी तरफ रेखा गुप्ता की तस्वीर है। मंच के नीचे लिखा है- आभार दिल्ली ।
रामलीला ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटीज के कमांडो और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
हमारे 48 विधायक टीम मोदी की तरह काम करें
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहीं रेखा गुप्ता का कहना है कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी हाईकमान का मुझमें विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त करती हूं। मेरी पहली प्राथमिकता उन सभी वादों को पूरा करने की होगी, जो वादे हमारी पार्टी ने किए हैं। दूसरी प्राथमिकता ये है कि हमारे सभी 48 विधायक टीम मोदी की तरह काम करें। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री बनूंगी। पिछली आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा।