Home » गिरिडीह में नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपित गिरफ्तार

गिरिडीह में नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपित गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में भटिंडा (पंजाब) के युवक को पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप ग्रामीणों ने दबोचा और निमियाघाट थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपित युवक का पिता स्टेशन परिसर से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार रात में दोनों पारसनाथ स्टेशन से पंजाब फरार होने के प्रयास में थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने नाबालिग के साथ किसी अनजान युवक के साथ देखा तो उसे स्टेशन में होने का कारण पूछा। ग्रामीण के पूछताछ से नाबालिग घबरा गई और पंजाब के युवक को कभी भाई तो कभी दोस्त बताने लगी। नाबालिग स्कूल ड्रेस में थी, जिससे संदेह और बढ़ गया। ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को पकडकर निमियाघाट थाना पुलिस को सौंप दिया।

निमियाघाट थाना पुलिस की पूछताछ में पंजाब के युवक ने बताया कि वे दोनों पंजाब जाने की तैयारी में थे। क्योंकि, दोनों प्यार करते हैं। नाबालिग ही उसे पंजाब से यहां बुलाई थी। पूछताछ में यह भी बताया कि उन दोनों का पहचान ऑनलाईन गेम के खेलने के दौरान हुई और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। निमियाघाट थाना पुलिस अब युवक के पिता को तलाशने में जुटी हुई है।

Related Articles