Home » RANCHI NEWS: वायुसेना की टीम ने आसमान में दिखाया हैरतअंगेज करतब 

RANCHI NEWS: वायुसेना की टीम ने आसमान में दिखाया हैरतअंगेज करतब 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: वायुसेना की किरण एयरोबेटिक टीम ने शनिवार को राजधानी रांची के आसमान में हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। एयर शो में वायुसेना के जांबाज पायलटों ने आसमान में विभिन्न आकृतियों का निर्माण कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। वहीं नामकुम पहुंचने वाली सड़कों पर जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। 

टीम ने लहराया तिरंगा

किरण एयरोबेटिक टीम, जिसे ‘सूर्यकिरण’ के नाम से भी जाना जाता है ने अपने विमानों के बेड़े के साथ एक के बाद एक हवाई करतब दिखाए। विमानों ने तिरंगा भी लहराया। वहीं धुआं छोड़ते हुए हार्ट शेप, लूप और क्रॉसिंग मूव्स जैसी कई आकर्षक आकृतियों का निर्माण किया, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध रह गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस अद्भुत नजारों का लुत्फ उठाया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि नामकुम और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह से ही मुख्य सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम स्थल जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई।

युवाओं को जागृत करना है उद्देश्य

एयर शो का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और वायुसेना के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्र, सेना के पूर्व अधिकारी, स्थानीय नागरिक और कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस तरह के शो से युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरणा मिलती है।

Related Articles