बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा।
आज बेंगलुरु में खेला जाएगा T-20 मैच का पांचवा मुकाबला
इस मैदान पर अब तक आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। सात मुकाबले जो यहां संपन्न हुए हैं, उनमें चेज़ करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है। पांच मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है। जिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है, उसमें भी एक जीत महज एक रन से मिल सकी है। कुल मिलाकर इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना जीत की गारंटी कहा जा सकता है।
भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है मैदान:
अगर टीम इंडिया की बात करें तो यहां रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम ने यहां 6 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें उसे महज दो मुकाबलों में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड यहां बेहतर रहा है। कंगारू टीम ने इस मैदान पर खेले दोनों मुकाबले जीते हैं।
कहां देखें यह मुकाबला?
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला ‘स्पोर्ट्स-18’ और ‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ टीवी चैनल्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।
सीरीज में 3-1 से आगे है भारत
पांच मैचों के इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 की अजेय बढ़त लिए हुए है। यानी सीरीज पहले से ही टीम इंडिया के नाम हो चुकी है। सीरीज के पहले मुकाबले में उसने एक गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से जीता था। हालांकि तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़ भारत से जीत छीन ली थी। जबकि चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर आसानी से कंगारुओं हराया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा/नाथन एलिस/केन रिचर्डसन