Home » Jharkhand Assembly : नेता प्रतिपक्ष ने लचर विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया, हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

Jharkhand Assembly : नेता प्रतिपक्ष ने लचर विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया, हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को 11 बजकर 10 मिनट में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में लचर विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है और यह स्थिति हेमंत सोरेन सरकार की नाकामी के कारण बनी है। मरांडी ने कहा, “राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं और ऐसा लगता है कि अपराधियों का हौंसला बढ़ गया है। ‘हेमंत है तो हिम्मत है’।”

इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, और इस पर चर्चा की जानी चाहिए। इस हंगामे के बीच स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सदस्यों को समझाकर सीट पर बैठने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हो सका।

काफी देर तक हंगामा जारी रहने के बाद, स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान भाजपा विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे और सदन की सामान्य कार्यवाही प्रभावित रही।

अब यह देखना होगा कि अगले सत्र में विधायकों के इस मुद्दे पर सरकार क्या कदम उठाती है और सदन की कार्यवाही कैसे चलती है।

Read also Jamshedpur Murder Plot : शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते 3 युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles