Home » मां-बेटी के मुंह में पोती कालिख..पहनाई जूते चप्पल की माला…तब भी नहीं मानें, जान से मारने की दी धमकी! पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

मां-बेटी के मुंह में पोती कालिख..पहनाई जूते चप्पल की माला…तब भी नहीं मानें, जान से मारने की दी धमकी! पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

Jharkhand बोकारो के गोमिया गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जब एक घर के बाहर कुछ लोग इक्ट्ठा हो गए और मां बेटी को जबरन जूते की चप्पल पहना दी।

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गोमिया (बोकारो) : गोमिया थानांतर्गत महावीर स्थान में किशोरी को जूते चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाने और अपमानित करने के मामले में सोमवार को बाल कल्याण समिति ने संज्ञान में ले लिया है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक बोकारो, स्पेशल जुबेनाइल पुलिस आफिसर बोकारो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बोकारो को भी अवगत कराया गया है।

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि मामला घृणित है और संबंधित थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। संबंधित पदाधिकारियों को छानबीन करने के साथ पीड़िता को तत्काल बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि मामले को लेकर सोमवार को दैनिक जागरण ने इसे लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन के साथ बाल कल्याण समिति हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की है।

डेढ़ महीने बाद घर के बाहर पहुंचे हमलावार

उधर, सोमवार अलसुबह पीड़ित परिवार गोमिया थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मामला डेढ़ माह पुराना है। जब वह गांव की एक सहेली के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी। इस दौरान सहेली के स्वजनों ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया। दो दिन बाद जब वह लौटी तो थाना गई। थाना में बिना आरोप प्रत्यारोप के मामला शांत हो गया था। पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ माह बाद रविवार को पुनः उसकी सहेली के स्वजन कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर पहुंचे और मारपीट करने के साथ गाली गलौच की।

रातभर घर में दुबकी रहीं मां-बेटी

किशोरी और उसकी मां के चेहरे पर कालिख पोत दी और जूतों की माला डालकर उसे पूरे गांव में घुमाकर अपमानित किया गया। इस दौरान कई लोगों ने फोटो और वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया। इसके साथ आरोपितों ने उसे गांव से भाग जाने की भी धमकी दी। नहीं भागने पर किशोरी और उसकी मां के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की भी धमकी दी गई। इस घटना के बाद रविवार को रातभर दोनों अपने घर में दुबकी रही।

पुलिस से मदद की लगाई गुहार

किसी प्रकार रात गुजारने के बाद सोमवार अलसुबह पांच बजे ही दोनों गोमिया थाना पहुंच गई और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। घटना को लेकर रविवार को गोमिया थाना प्रभारी ने बताया था कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। उधर, स्वांग उत्तरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया राजू कुमार चौहान के साथ कई लोगों ने पूरे मामले को असामाजिक बताया। दुख जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

वर्जन

घटना काफी गंभीर है और मामला पूर्व का है। मामले को लेकर पहले भी दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था, जहां लिखित रूप से दोनों पक्षों ने आपसी सहमति हो जाने की बात कही थी। बावजूद इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित परिवार थाना पहुंचा है। दूसरे पक्ष को भी थाना बुलाया गया है। पीड़ित परिवार के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छानबीन की जा रही है।

  • नित्यानंद भोक्ता, थाना प्रभारी, गोमिया

Related Articles