एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के उभरते अभिनेता विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में विक्रांत एक पावरफुल रिपोर्टर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए।
गोधरा कांड पर बनी है फिल्म
यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड की घटना पर आधारित है, जिसमें 27 फरवरी को साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी। साबरमती रिपोर्ट 22 सालों से दबी हुई सच्चाई को उजागर करने पर बनी हुई है। यह 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
टीजर में मैसी निडर पत्रकार के रूप में हैं, जिसका सहयोग राशि खन्ना के किरदार ने दिया है। इसके अलावा रिद्धि डोगरा सीनियर न्यूज एंकर की भूमिका में हैं। तीनों एक्टर्स का काम टीज़र में बेहतरीन है। टीजर की शुरुआत एक कोर्टरूम के सीन से होती है, जहां मैसी को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने और 20 मिलियन का जुर्माना देने के लिए कहा जा रहा है। जिसके जवाब में वे कहते हैं जिसने गलत किया है वह यह चार्जेज भरेगा।
‘आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है, और सवाल पूछना भी’
फिर कहानी प्रमुख घटनाओं को जोड़ती है, एवं अमेरिका के 9/11 की तुलना गोधरा ट्रेन त्रासदी के बाद भारत में हुई अराजकता से करती है। जैसे ही गुजरात से यह खबरें आती हैं, एक बड़ा सवाल उठता है, क्या यह घटना भारत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण हो सकती है जितनी 9/11 अमेरिका के लिए थी? फिल्म के प्रमोशन में एक दमदार लाइन है, “आज का हिंदुस्तान जवाब देना भी जानता है, और सवाल पूछना भी!” जो कहानी के प्रति जिज्ञासा को जगा रहा है।
इस फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। साबरमती रिपोर्ट फिल्म में विक्रांत मैसी, पहली बार राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के साथ स्क्रीन पर काम कर रहे हैं।


