मुंबई : बॉलीवुड के सेलेब्स की सुरक्षा को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। जहां एक तरफ लोग इनकी शानदार लाइफस्टाइल पर ध्यान देते हैं, वहीं इनकी सुरक्षा में जुटे बॉडीगार्ड्स की मेहनत भी सराहनीय होती है। बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स जैसे सलमान खान के शेरा और शाहरुख खान के रवि सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इनकी सैलरी को लेकर कई बार मीडिया में चर्चा होती है और इसी पर हाल ही में सेलेब्रिटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने खुलकर अपनी राय दी।
कौन हैं शेरा व रवि सिंह और उनकी सैलरी कितनी है?
शेरा पिछले 20 साल से सलमान खान के साथ जुड़े हुए हैं। वह अपनी सच्चाई और डेडिकेशन के लिए मशहूर हैं। शेरा की खुद की सिक्योरिटी एजेंसी, “टाइगर सिक्योरिटी” भी है। वहीं, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह भी कम नहीं। वे शाहरुख के बच्चों की सुरक्षा से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। हाल ही में यूसुफ इब्राहिम से पूछा गया था कि क्या शाहरुख खान रवि सिंह को सालाना 2.7 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के बड़े आंकड़े संभव नहीं हैं, और यह केवल मीडिया की कल्पना हो सकती है।
बॉडीगार्ड्स की सैलरी पर यूसुफ इब्राहिम का खुलासा
यूसुफ इब्राहिम ने बताया कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी 2 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है, लेकिन इसके पीछे उनकी खुद की सिक्योरिटी कंपनी और अन्य व्यवसाय भी हैं। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड के बारे में चर्चा थी कि उन्हें 1.2 करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन यूसुफ का मानना है कि ऐसे आंकड़े मीडिया में प्रचलित होते हैं और सच्चाई कुछ और हो सकती है। उन्होंने कहा कि बॉडीगार्ड की सैलरी सिर्फ एक स्थान पर काम करने की नहीं होती, बल्कि उनके काम की प्रकृति और विभिन्न इवेंट्स पर भी निर्भर करती है।
सेलेब्स के बॉडीगार्ड्स के लिए अलग-अलग फैक्टर
बॉडीगार्ड्स की सैलरी में कई फैक्टर होते हैं, जैसे कि एक्टर्स कहां-कहां जा रहे हैं, प्रमोशन और इवेंट्स के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कितनी बढ़ जाती है, आदि। यूसुफ के अनुसार, बॉडीगार्ड्स के काम के घंटे, उनकी जिम्मेदारियां और उनके द्वारा निभाए गए सुरक्षा उपायों के हिसाब से उनकी सैलरी तय होती है।