नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में किसकी ताजपोशी होगी, इस बात पर भले ही संशय हो, लेकिन ताजपोशी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंच सज रहे हैं, कुर्सियां लग रही हैं। खबर है कि आने वाले 48 घंटे में दिल्ली को उसका अगला मुख्यमंत्री मिल जाएगा। 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होना है, लेकिन अब तक पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं किया गया है।
बुधवार, 19 फरवरी को बीजेपी के विधायक दल की बैठक तय की गई है, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगने के आसार हैं। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार, 20 फरवरी की शाम 4.30 बजे होना है।
30 हजार मेहमानों के जुटने की संभावना
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए 3 मंच बनाए गए हैं, जिसमें से एक मंच 40 गुना 24 व अन्य दो मंच 34 गुना 40 फीट का है। एक ओर जहां मंच पर 100-150 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, तो वहीं कार्यक्रम स्थल पर करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं।
भारतीय जनता पार्टी शक्ति प्रदर्शन का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती, ऐसे में समस्त एनडीए नेताओं के साथ-साथ 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी समारोह में शामिल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे। सिर्फ वीवीआईपी गाड़ियों को ही प्रवेश दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे।
फिल्मी सितारे भी होंगे समारोह में शामिल
रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा। कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी। राजनेताओं के साथ-साथ अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी समेत 50 से अधिक फिल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपतियों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है।
समारोह से पहले विनोद तावड़े ने बीजेपी मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बीच आज वीरेंद्र सचदेवा, विनोद तावड़े और तरुण चुग मंगलवार सुबह 10.30 बजे रामलीला मैदान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे।