सुलतानगंज : 1716 करोड़ की लागत बन रहे अगुवानीघाट-सुलतानगंज गंगा पुल का सुपर स्ट्रक्चर रविवार को ताश के पत्ते की तरह भरभराकर धराशायी हो गया. यह दूसरा मौका है, जब का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है. इस बार पाया संख्या-10 व 11 के बीच के हिस्से का सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ है. इससे पहले पाया संख्या 4, 5 व 6 की दोनों ओर के 36 स्लैब ध्वस्त हो गये थे. उत्तर व दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए सुलतानगंज से गुजरी गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण 02 मई 2015 से हो रहा है. इसका निर्माण 01 नवंबर, 2019 में पूरा होना था. लेकिन निर्धारित समय सीमा के साढ़े तीन वर्षों बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है.
ताश के पत्ते की तरह भरभराकर धराशायी हो गया अगुवानीघाट-सुलतानगंज गंगा पुल का सुपर स्ट्रक्चर
written by Rakesh Pandey
157
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी