स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई बुधवार से होने जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। 5 मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज 3 अगस्त से प्रारंभ होगी। क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से इस प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे थे। मैच के लिए टीम पहुंच गयी है।
टेस्ट सीरीज का कब और कहां खेली जाएगी ?
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेला जाएगा। वहीं दूसरे टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से होगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट फॉर्मेट में अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 22 मैच भारत ने जीते हैं। जबकि 30 मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया है। इसके अलावा 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। साल 2002 से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना नहीं किया है। टीम ने अब तक लगातार 8 सीरीज को अपने नाम किया है।
टीम इंडिया की टेस्ट टीम में कौन है शामिल ?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
कैसी है टीम इंडिया की वनडे टीम ?
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
कैसी है टीम इंडिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम ?
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
कौन है टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल ?
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन।