जमशेदपुर : शहर में गुरूवार काे माैसम का अलग अलग रंग देखने काे मिला दाेपहर तक तेज धूप व उसम भरी गर्मी से लाेग बेहाल रहे और अधिक पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दाेपहर बाद माैसम में बदलाव देखने काे मिली और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इस दाैरान आदित्यपुर, बिष्टुपुर, बागबेड़ा जुगसलाई, खासमहल, परसुडीह आदि क्षेत्राें में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।यहां हवा की रफ्तार 60 किलाेमीटर प्रतिघंटा रही। इसकी वजह से संबंधित क्षेत्राें में बड़ी संख्या में पेड़ टूट कर गिर गए। एलबीएसएम काॅलेज में करीब दाे दर्जन से अधिक पेड़ गिर गए काॅलेज के मल्टीपर्पज भवन के ऊपर रखी गई पानी की 8 टंकियाें के भी उड़ने की सूचना है।
काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ एके झा ने बताया कि इस आंधी की वजह से काॅलेज में लाखाें का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही खासमहल स्थित खाद्य निगम के गाेदाम का टीन उड़ गया। हालांकि साकची, मानगाे, साेनारी, कदमा, आदि क्षेत्राें में हवा की रफ्तार कम रही।