जामताड़ा : आधुनिक संचार में इलेक्ट्रानिक गजेट का भी खूब इस्तेमाल होता है। कई मामलों में यह एक तरह से हथियार का काम करता है। दो युवकों द्वारा मोबाइल से लिए गए वीडियो ने ऐसा तहलका मचाया कि तीन थानों की पुलिस पसीने-पसीने हो गई। मामला सांप्रदायिक रंग लेने लगा। दरअसल, युवकों ने जो वीडियो बनाया वह गोवंश की हत्या करते हुए शूट किया गया बताया जा रहा है।
जामताड़ा के हलाटांड़ गांव की है घटना, समुदायों में बना हुआ है तनाव
यह मामला जामताड़ा जिले में नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटांड़ गांव का है। गोवंश की हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद दो समुदायों के बीच बाद तनावपूर्ण स्थिति है। दोनों समुदाय के लोग सोमवार सुबह हुई घटना के बाद से ही मौके पर डटे हुए हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि किसी भी समय चिंगारी आग का रूप ले सकती है। क्योंकि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने होने को आतुर हैं।
हुआ कुछ ऐसा, फिर बढ़ गई बात
यह घटना सोमवार की सुबह आठ बजे के आसपास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हरलाटांड़ ग्राम में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग गोवंश की हत्या कर रहे थे। इसी दौरान हिंदू समुदाय के दो युवकों की नजर उन लोगों पर पड़ गई। फिर क्या था, दोनों युवकों ने मोबाइल निकाला और पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
इसके बाद देखते ही देखते इस घटना की जानकारी आसपास के हिंदु समुदाय के लोगों को हो गई। बात आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी होने लगी। इस बीच हंगामा बढ़ा तो मुस्लिम पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए और हिंदू समुदाय के युवकों को खदेड़ने का प्रयास किया।
स्थिति को संभालने में जुटी पुलिस, पहुंचे बड़े अधिकारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना की जानकारी नारायणपुर थाने तक पहुंचा दी। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दोपहर के बाद तक दोनों पक्ष अपने-अपने खेमे में संख्या बल के साथ मुस्तैद दिखे। वहीं पुलिस मध्य में रहकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई थी समाचार लिखे जाने तक नारायणपुर, जामताड़ा तथा करमाटांड़ के पुलिस अधिकारी पुलिस बल मौके पर मुस्तैद थे। दोपहर तक पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस के अधिकारी व जवान लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
Read Also : फिर चर्चा में लालू , कहा-लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी, अभी से कर रहे चिंता