जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के मानगो बाजार स्थित “पूजा दुकान” में चोरी की घटना हुई है। दुकान के मालिक अशोक कुमार को इसकी जानकारी रविवार सुबह तब हुई जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर वे हैरान रह गए।
अशोक कुमार ने तुरंत मानगो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार रात वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखा सारा नकद गायब था। चोरों ने सिर्फ नकदी पर ही हाथ साफ किया।
दुकान मालिक के अनुसार, होली के मद्देनजर सामान खरीदने के लिए उन्होंने दुकान में नकद रखा था। चोरी हुए पैसों में उनके 3 लाख रुपए थे, जबकि बगल की शंकर आयुर्वेद दुकान के 1.5 लाख रुपए उनके पास रखे थे। कुल मिलाकर 4.5 लाख रुपए तक की चोरी हुई है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इन दिनों शहर में चोरी की वारदातों में फिर इजाफा हो रहा है।
Read also& Jamshedpur Crime: फटकार से आहत किशोरी ने लगाई फांसी