Home » POONAM DHILLON : पूनम ढिल्लो के घर चोरी, पेंटर बनकर घुसा था चोर

POONAM DHILLON : पूनम ढिल्लो के घर चोरी, पेंटर बनकर घुसा था चोर

by Rakesh Pandey
POONAM DHILLON
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: मुंबई में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोर, जो पेंटर बनकर घर में घुसा था, ने अभिनेत्री के घर की अलमारी से कीमती सामान चुराए थे। चोरी में शामिल सामानों में एक डायमंड का हार, नकद राशि और अमेरिकी डॉलर शामिल थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है।

चोर ने पेंटर का रूप लिया था

पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर में 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच पेंटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान आरोपी समीर अंसारी, जो पेशे से पेंटर था, को काम पर रखा गया था। समीर ने घर में काम करते वक्त एक अलमारी में रखे कीमती सामानों पर नजर डाली और मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पूनम ढिल्लों के घर से लगभग 1 लाख रुपये का हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और कुछ अमेरिकी डॉलर चुराए।

पुलिस को मिली गुप्त जानकारी, आरोपी की गिरफ्तारी

पूनम ढिल्लों के घर से हुई चोरी के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि घर में काम करने वाले पेंटर ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी समीर अंसारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान समीर अंसारी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने चोरी की रकम का कुछ हिस्सा पार्टी करने में खर्च किया था।

समीर अंसारी ने कबूला अपना अपराध

मुंबई की खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि समीर अंसारी ने चुराए गए सामान को अपने घर में छिपा रखा था और चोरी की रकम से पार्टी भी की थी। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने अपनी जरूरत के लिए यह चोरी की थी। पुलिस ने समीर को 6 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया और मामले की जांच में जुट गई है।

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस हैं पूनम ढिल्लो

पूनम ढिल्लो बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में सोनाली सेगल और सनी सिंह के साथ देखा गया था। पूनम ढिल्लों की फिल्मी करियर में ‘पत्थर के इंसान’, ‘जय शिव शंकर’, ‘रमैया वस्तावैया’, और ‘बटवारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वे बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री मानी जाती हैं और उनके फैंस की तादाद भी बहुत बड़ी है।

चोरी का मामला एक गंभीर अपराध

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पेशेवर रूप में काम करने वाले लोग भी अपने आप को सुरक्षित नहीं रख सकते। यह मामला सुरक्षा और विश्वास के उल्लंघन को उजागर करता है, क्योंकि एक व्यक्ति जो घर में काम करने के लिए विश्वसनीय था, वही चोर साबित हुआ। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि समीर अंसारी के साथ अन्य संभावित आरोपियों का भी पता चल सके।

Read Also- Delhi CM house row: ‘शीशमहल’ दिखाने पहुंचे AAP नेता, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका

Related Articles