Home » फिर आया धमकी भरा ईमेल, कहा- हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक

फिर आया धमकी भरा ईमेल, कहा- हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक

धमकी भरे ईमेल में अज्ञात ने लिखा है कि अल्लाह देखता है कि तुम उसकी सजा को रोक रहे हो। लेकिन वो व्यर्थ हैं, क्योंकि कोई भी नश्वर अल्लाह के फैसले से बच नहीं सकता है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के एक दिन बाद शनिवार को दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकी दी गई। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), आरके पुरम और रेयान इंटरनेशनल स्कूल (RIS), वसंत कुंज शामिल थे।

पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है और स्कूल परिसर से अभी तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इन स्कूलों को ग्रुप ईमेल भेजा गया, जिसका ईमेल आईडी [email protected] है और इसे साइन इन बैरी अल्लाह के नाम पर किया गया है।

क्या कहा गया है ईमेल में

धमकी भरे ईमेल में अज्ञात ने लिखा है कि अल्लाह देखता है कि तुम उसकी सजा को रोक रहे हो। लेकिन वो व्यर्थ हैं, क्योंकि कोई भी नश्वर अल्लाह के फैसले से बच नहीं सकता है। इसमें कहा गया है कि पैगंबर मोहम्मद अल्लाह के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को दुनिया का दुश्मन मानते हैं। वो हमें रोकने के लिए आपकी कोशिशों को देखते हैं। यह काम नहीं करेगा। पैगंबर मोहम्मद ने बच्चों को अल्लाह की पवित्र लौ में जलने की अनुमति दी है।

ईमेल में आगे कहा गया है कि स्कूल की इमारतों को तब गिराया जाएगा, जब छात्र शनिवार को वहां मौजूद नहीं होंगे। हमारे बम जैकेटों पर पैगंबर मुहम्मद की मेहर हैं। वे अपने लक्ष्य से असफल नहीं होंगे। हमारे बच्चे अल्लाह के बहादुर सेवक हैं। वे अपना काम पूरा करेंगे।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी जा रही 30 बम धमकियों के संबंध में कहा कि फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि ईमेल देश के बाहर से स्कूलों को भेजे गए थे। इन धमकी भरे ईमेल से माता-पिता और स्कूल को कर्मचारी बेहद चिंतिंत है। हालांकि पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पूरी जांच चल रही है और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पहले भी आ चुके है धमकी भरे ईमेल

इससे पहले सोमवार को 44 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तब ईमेल [email protected] आईडी से भेजे गए थे। शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल में कुछ भी नहीं मांगा गया था, लेकिन सोमवार के ईमेल में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी। इसके साथ ही कहा गया था कि मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए। बम छोटे होते हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे होते हैं। इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे।

इस मेल में आगे लिखा गया था कि अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिलते है, तो आप सभी घायल होंगे और अपना अंग खो देंगे। इस हमले के पीछे =E2=80=9CKNR=E2=80=9D समूह होगा।
इन खबरों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने असंतोष व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि वे बार-बार फोन में इससे जुड़े अपडेट के लिए फोन चेक करते रहते है।

Related Articles