Home » ट्रेन की एसी कोच में महिलाओं को शिकार बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

ट्रेन की एसी कोच में महिलाओं को शिकार बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

– देश भर में 37 घटनाओं में पुलिस को थी तलाश, गाजियाबद का निवासी है आरोपी 

चक्रधरपुर : Thief preyed women Train AC Coach Arrested : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेनों में चोरी और लूट करने वाले एक शातिर चोर को काफी दिनों के बाद दबोचा है। बताया जाता है कि चोर ने अब तक अलग-अलग राज्यों में कई ट्रेनों में 37 चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इस चोर के कारण आरपीएफ और जीआरपी परेशान थे।

चक्रधरपुर जीआरपी थाना में थाना प्रभारी सुहैल खान ने प्रेस वार्ता कर आरोपी चोर को मीडिया के सामने पेश किया और कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इससे इतना साफ हो गया कि ट्रेन की एसी बोगी में सफ़र करने वाली महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं।

ट्रेनों में चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक का नाम रघु खोसला है, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि रघु खोसला का निशाना ट्रेन की एसी कोच में सफ़र करने वाली महिलाएं होती थीं।

रघु खोसला महिलाओं को ट्रेनों में अकेला सफ़र करते हुए देखकर उन्हें अपना शिकार बनाता था। मौके का फायदा उठाकर एसी में सफ़र कर रही महिला यात्री का पर्स या हैंडबैग लूटकर या चोरी कर भाग जाता था। रघु खोसला ने बीते 7 और 8 जुलाई को टाटानगर स्टेशन में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से ट्रेन में सफ़र कर रही महिला का पर्स लूटकर चेनपुलिंग कर भाग गया था। इसे लेकर यात्रियों ने रेलवे से ऑनलाइन शिकायत भी की थी।

इसके बाद फिर चोरी करने के उद्देश्य से टाटानगर पहुंचा था, जिसके बाद आरपीएफ उड़नदस्ता और टाटानगर आरपीएफ की टीम ने 6 अगस्त को तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

रघु खोसला ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। रघु खोसला ने बताया कि उसने ट्रेन में महिलाओं के कई हैंडबैग चुराए, जिसमें नकद रुपये, सोना-चांदी के जेवरात, एटीएम कार्ड आदि थे। उसने सोने के जेवरात राउरकेला के एक दुकानदार के पास भी बेचा है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर 164 के बयान पर कोर्ट में बयान दर्ज करेगा। प्रेस वार्ता के दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह भी मौजूद थे।

Thief preyed women Train AC Coach Arrested : कई राज्यों में वारदात को दे चुका अंजाम

रघु खोसला बेहद शातिर चोर है। इसने सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में चोरी के वारदात को अंजाम दे चुका है। इसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में भी ट्रेनों में चोरी और लूट की है। जीआरपी ने इसके द्वारा ट्रेनों में अंजाम दिए गए 37 मामलों की जांच पड़ताल के बाद पुष्टि भी कर दी है। रघु खोसला इतना शातिर है कि उसने पुलिस से बचने के लिए एक फर्जी प्रेस आईडी कार्ड भी बनवा रखा था।

जब भी उसे कोई पकड़ता था, तो वह उसे पत्रकार होने का धौंस दिखाकर बच निकलता था। रघु ने ऑफ़ द रिकार्ड यह भी बताया कि दूसरे राज्यों में इस चोरी में उसे कुछ खाकी वर्दी वाले भी साथ देते थे। इसके लिए वह उन्हें भी चोरी का कुछ हिस्सा देता था। बहरहाल रघु खोसला को रेलवे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Thief preyed women Train AC Coach Arrested : पुलिस में आरोपी के पास से बरामद की सामग्री

एक बड़ा पिट्ठू बैग, एक टोपी, दो बड़ा फेसमास्क, नकद 3200 रुपये, एक मोबाइल सिम सहित एक नया सिम कार्ड व 3 सिम इंजेक्टर।

Related Articles