जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में मानगो थाना क्षेत्र स्थित जवाहरनगर रोड नंबर 14 में बीती रात चोरों ने 5 से 6 घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। सुबह जब घरवाले अपनी-अपनी घेरों में पहुंचे, तो उन्हें घरों के सामान बिखरे हुए मिले और लॉकर से कीमती जेवरात गायब पाए गए। यह घटना घरों के पास रहने वाले एक ही मोहल्ले के कई परिवारों में घटी।
चोरी की घटना में लाखों का सामान गायब
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने सोनी परवीन के घर से 20 हजार रुपये नगद और जेवरात समेत करीब 70 हजार रुपये का सामान चुराया। इसके अलावा, जहिर के घर से दो मोबाइल फोन और गुलाम कादिर के घर से 5 हजार रुपये नगद चोरी हो गए। मजहर के घर से भी चोरों ने सामान चुराया। कुल मिलाकर इस घटना में लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई है।
चोरों का तरीका और रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
पीड़िता सोनी परवीन ने बताया कि चोरों ने उनके किचन की खिड़की का रॉड तोड़कर घर में प्रवेश किया और लॉकर से 20 हजार रुपये नगद और जेवरात चुरा ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि घर में बच्चे सो रहे थे, फिर भी चोरों ने आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने एक आरोपी शाहरुख को रंगे हाथों पकड़ लिया, जो रोड नंबर 14 का रहने वाला है। उसके दो साथी, बिल्ला और दिलजले, फरार हो गए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस कार्रवाई जारी
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस के लिए आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल रही है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।