करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेटकरमाटांड़ गांव स्थित रामप्रसाद मंडल के घर से रविवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों के गहने व कैश चोर अपने साथ ले उड़े। राम प्रसाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पास के ही झिलुआ स्थित अपने रिश्तेदार के घर मनसा पूजा का प्रसाद खाने दोपहर 12:00 बजे के करीब पहुंचा था।
दिनदहाड़े लाखों के गहने व सामान ले उड़े चोर
प्रसाद खाने के बाद करीब 1:00 बजे जब वापस वह लौटे तो सामने के दरवाजे का ताला खोलकर अंदर जाने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। वे पीछे की दीवार फांदकर अपने आंगन तक पहुंचे। अंदर जाने पर पता चला कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। कुछ देर के लिए उन्होंने सोचा कि शायद घरवाले ही कमरे का दरवाजा लगाना भूल गए होंगे।
लेकिन अंदर दाखिल होते ही नजर आया कि सभी अलमारी व बक्सों के सामान बिखरे पड़े हैं। उन्होंने काल कर अपने परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि अलमारी एवं बक्से से उनके बेटे को दहेज में मिले हुए जेवरात एवं पैसे गायब हैं। जेवरात में करीब आठ तोला सोने के गहने, डेढ़ किलो के लगभग चांदी के गहने, 10 चांदी के सिक्के के साथ-साथ नगद में करीब 70000 रुपये के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के बैंक खाता भी चोर साथ ले गए।
आसपास के लोगों के ही चोरी में शामिल होने की आशंका:-
परिजनों ने बताया कि इस घटना में किसी आसपास के ही व्यक्ति के शामिल होने की संभावना है। चोर पास के घर में बन रही दीवार की ईंट को हटाकर अंदर दाखिल हुए थे। पीड़ित राम प्रसाद ने बताया कि इससे पहले भी एक बार उनके घर में चोरी की घटना हो चुकी है। मामले की जानकारी करमाटांड़ थाने की दी गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना कर केस दर्ज करने को कहा। देर शाम तक पीड़ित ने थाने में आवेदन नहीं दिया था। रामप्रसाद मंडल ने बताया कि वह मुंबई में आटो चलाता था। अब पिछले एक साल से यहां एक राशन की दुकान खोलकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा है। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
READ ALSO : गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर, दो लोगों की मौत