- कोटक महिंद्रा बैंक के कियोस्क से रखे एटीएम में उस समय थे 3.71 लाख रुपये
नई दिल्ली : दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बुधवार सुबह एक चोरी की घटना हुई है, जिसमें चोर कोटक महिंद्रा बैंक के एक एटीएम कियोस्क से पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़कर चुरा ले गए। उस समय उस एटीएम में 3.71 लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में तकनीकी निगरानी का सहारा लिया जा रहा है।
पुलिस को सुबह 05:50 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि गोविंदपुरी के आचार्य नरेंद्र देव के पास, एचडीएफसी एटीएम के नजदीक कोटक महिंद्रा बैंक के कियोस्क से एटीएम चोरी हो गया है। कॉल करने वाले ने बताया कि चोरों ने एटीएम को जड़ से उखाड़कर ले गए हैं।
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि कोटक महिंद्रा बैंक के कियोस्क (एक छोटी दुकान) से एटीएम मशीन को हटा दिया गया था। तकनीकी निगरानी के अनुसार, यह घटना सुबह 4:00 से 4:30 बजे के बीच हुई। चार संदिग्ध एक क्रेटा कार में आए थे, उन्होंने एटीएम कियोस्क में प्रवेश किया और कुछ देर बाद एटीएम मशीन को निकालकर फरार हो गए।
बैंक के राउंडर (कर्मचारी) के अनुसार, चोरी के समय एटीएम में 3.71 लाख रुपये की नकदी मौजूद थी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने के साथ-साथ चोरी गए एटीएम को जल्द से जल्द बरामद करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।